उत्तराखंड

फिर याद आई केदारनाथ आपदा, धाम के पीछे चोराबाड़ी ग्लेशियर के कैचमेंट में आया एवलांच..देखें वीडियो

केदारनाथ धाम में बीती शाम करीब साढ़े 6 बजे चोराबाड़ी ग्लेशियर के कैचमेंट में एवलॉन्च आया है.

चोराबारी ग्लेशियर वही ग्लेशियर है जिसने साल 2013 में उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में भारी तबाही मचाई थी. वहीं केदारनाथ धाम में बीती शाम करीब साढ़े 6 बजे चोराबाड़ी ग्लेशियर के कैचमेंट में एवलॉन्च आया है. राहत की बात है कि एवलांच से किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है. फिलहाल प्रशासन इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है. प्रशासन यह जानने की कोशिश कर रहा है कि आखिरकार इतनी भारी संख्या में एवलॉन्च कैसे हुआ है.

यह भी पढ़ें -  देहरादून जल्द ही शुरू होगा मेट्रो रेल परियोजना का निर्माण कार्य, इन दो रूटों पर दौड़ेगी नियो मेट्रो
Back to top button