उत्तराखंड

दुःखद खबर: गढ़वाल में भारी बारिश से गिरी मकान की दीवार, घर में सो रहे दो बच्चे मलबे में दफन

टिहरी जिले के तहसील धनोल्टी के ग्राम मरोड़ा में रात्रि में हुई बारिश से एक घर की दीवार टूट गई. इस दौरान अंदर सो रहे दो बच्चों की मलबे के ढेर में दबने से दर्दनाक मौत हो गई.

टिहरी जिले के तहसील धनोल्टी के ग्राम मरोड़ा में रात्रि में हुई बारिश से एक घर की दीवार टूट गई. इस दौरान अंदर सो रहे दो बच्चों की मलबे के ढेर में दबने से  दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. जानकारी के अनुसार टिहरी जनपद के मरोड़ा गांव निवासी प्रवीण दास के बच्चे अपने दादा के साथ कमरे में सो रहे थे, जबकि प्रवीण दास और पत्नी दूसरे कमरे में सो रहे थे. गत रात्रि करीब 12 बजे मूसलाधार बारिश की वजह घर की एक दीवार टूट गई और घर के अंदर सो रहे दोनों बच्चों की मलबे में दबने से मौत हो गई, जबकि दादा प्रेमदास के पैरों में चोटें आई. घटना की जानकारी मिलने पर राजस्व उपनिरीक्षक और पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों को मलबे से निकालकर 108 सेवा की मदद से पीएचसी सत्यो लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें -  अनाथ बच्चों के लिए उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी नौकरी में मिलेगा पांच प्रतिशत आरक्षण
Back to top button