उत्तराखंड

उत्तराखंड में यहां पिता और पुत्र कीटनाशक खाकर दी जान, पत्नी की 2 हफ्ते पहले हार्ट अटैक से हुई थी मौत

रुड़की के सरठेडी गांव के जोगिंदर और उसके बेटे शिवम की मौत हो गई. पुलिस की मानें तो दो हफ्ते पहले ही उसकी पत्नी की भी हार्ट अटैक से जान चली गई थी.

रुड़की के सरठेडी गांव के जोगिंदर और उसके बेटे शिवम की मौत हो गई. पुलिस की मानें तो दो हफ्ते पहले ही उसकी पत्नी की भी हार्ट अटैक से जान चली गई थी. जोगिंदर दिव्यांग था और मिठाई बनाने का काम करता था. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भगवानपुर थाना क्षेत्र के सरठेडी गांव निवासी जोगिंदर (40) दिव्यांग था तथा हलवाई का काम करता था. करीब 15 दिन पहले जोगेंद्र की पत्नी को हार्ट अटैक आ गया था. इसी दौरान उसकी मौत हो गई थी. पत्नी की मौत के बाद से जोगेंद्र और उसका बेटा शिवम (15) काफी दुखी थे.

शनिवार देर शाम जोगेंद्र ने अपने बेटे शिवम को घर में रखे कीटनाशक का सेवन कराया. इसके बाद उसने खुद भी कीटनाशक का सेवन कर लिया. जिसके बाद दोनों की तबीयत बिगड़ गई. इसी बीच परिवार के कुछ लोगों को जब इसका पता चला तो उनके होश उड़ गए. आनन-फानन में उन्हें रुड़की के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां पर शनिवार देर रात उपचार के दौरान पिता-पुत्र की मौत हो गई. घटना की सूचना भगवानपुर थाना पुलिस को भी दी गई. पुलिस ने दोनों का शव को कब्जे में ले लिया है.भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान ने बताया कि दो सप्ताह पहले जोगिंदर की पत्नी की मौत हो गई थी. इसी बात से वह काफी परेशान था.

यह भी पढ़ें -  Chardham Yatra 2023: क्या आप भी कर रहे हैं चार धाम यात्रा की तैयारी, पहले पढ़ें ये जरूरी अपडेट
Back to top button