उत्तराखंड

उत्तराखंड: सातवीं कक्षा की छात्रा ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम

रेलवे स्टेशन के नजदीक बीती रात सातवी कक्षा की छात्रा वंदना (13) निवासी ट्रांजिट कैंप शिव नगर ने रानीखेत एक्सप्रेस के आगे कूद कर जान दे दी.

रुद्रपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. सातवीं कक्षा की छात्रा ने रानीखेत एक्सप्रेस के आगे कूद कर अपनी जान दे दी. छात्रा की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. ट्रेन ड्राइवर ने घटना को साफ देखा. किशोरी रात करीब आठ बजे घर से बिना बताए निकल गई थी. इसके बाद उसकी खोजबीन शुरू रात करीब दो बजे पुलिस के माध्यम से पता चला की उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला है.

कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पिता तेजपाल का कहना है कि मूल रूप से भोजीपुरा जिला बरेली का रहना वाला है. 10 जून को शहर में मजदूरी करने के सिलसिले से शहर में  परिवार ले कर आया था. उसके चार बच्चे है. उसका कहना है की घर में कोई लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ. न ही कभी बच्ची को डांटा. इस घटना से वह भी हैरान है. एसएचओ विक्रम राठौर का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में 136 अवैध मदरसे सील, फंडिंग करने वाले भी नपेंगे- सीएम धामी के सख्त निर्देश
Back to top button