उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी कुछ स्वास्थ्य संबंधित शिकायतों के साथ ऋषिकेश एम्स में भर्ती हुए हैं. भुवन चंद्र खंडूड़ी कार्डियक की समस्या से ग्रसित हैं. इसीलिए तबीयत खराब होने के कारण उनके ऋषिकेश एम्स में पहुंचने की जानकारी है. एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि गुरुवार की सुबह उन्हें स्वजन एम्स लेकर आए हैं. उनके आवश्यक परीक्षण और जांच की जा रही है. बता दें कि बीसी खंडूरी 88 साल के हैं. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने उनसे मुलाकात करत हालचाल जाना है.