उत्तराखंड

उत्तराखंड में PM मोदी और CM योगी की बहन की हुई मुलाकात, एक-दूसरे को गले लगाती आईं नजर

पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की बहन की मुलाकात की फोटो और वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है.

आपको सादगी देखनी है तो देश के दो बड़े ताकतवर शक्तियों की बहनों को देख लीजिए कितनी सादगी के साथ जीती हैं अपना जीवन. हम बात कर रहे हैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहनों की. जी हां हम दोनों बड़े नेताओं की बहनों की बात कर रहे हैं. जिनकी मुलाकात  उत्तराखंड में हुई. इन दोनों को देखकर कोई कह नहीं सकता कि देश की दो बड़े नेताओं की बहन हैं. दरअसल, पीएम मोदी की बहन वसंतीबेन नीलकंठ धाम की तीर्थयात्रा पर आई थीं. इसी दौरान उन्हें जानकारी मिली कि सीएम योगी की बहन शशि देवी की दुकान भी पास में है. कोठारी के एक मंदिर के पास दोनों की मुलाकात हुई. दोनों ही एक-दूसरे से गले मिले. इस दौरान उनका वीडियो भी बनाया गया. सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो अपलोड हुआ, वायरल होने लगा.

लोग दोनों नेताओं के बहनों की सादगी की चर्चा कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन ने उनके साथ बिताए पलों को मोबाइल के कैमरे में भी कैद किया. वहीं उनके भाई नरेंद्र मोदी और दूसरे भाई योगी आदित्यनाथ सब कुछ त्याग कर देश की भलाई के लिए समर्पित हैं जो कि हमारे लिए और हमारे परिवार के लिए गर्व की बात है. हम दोनों बहनें अपने भाइयों पर गर्व करती हैं कि दोनों देश की सेवा में लगे हुए हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहन शशि देवी ने भी नरेंद्र मोदी की बहन से मिलकर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि मुझे उनसे मिलकर बिल्कुल भी महसूस नहीं हुआ कि हम लोग देश के दो अलग हिस्सों से आते हैं. वह मुझे मेरी सगी बहन जैसी दिखीं, हम दोनों में सब कुछ सामान्य है. उनके भाई भी देश के लिए सब कुछ छोड़ कर देश सेवा में लगे हुए हैं और मेरे भाई भी हम दोनों बहनें ही हैं.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में 31 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन का भी खतरा
Back to top button