उत्तराखंडशिक्षा

उत्तराखंड के इस जिले मे कल बंद रहेंगे सभी स्कूल, आदेश जारी

हरिद्वार के अन्तर्गत दिनांक 18-19 जनवरी, 2024 को कुछ स्थानों में घने कोहरे के साथ ही शीत दिवस की सम्भावना व्यक्त करते हुए चेतावनी (येलो अलर्ट) जारी की गयी है.

शीतलहर के दृष्टिगत भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 18 जनवरी 2024 को सायं 10:00 बजे जनपद हरिद्वार अन्तर्गत दिनांक 18-19 जनवरी, 2024 को कुछ स्थानों में घने कोहरे के साथ ही शीत दिवस की सम्भावना व्यक्त करते हुए चेतावनी (येलो अलर्ट) जारी की गयी है. वर्तमान शीतकालीन आपदा के मध्येनजर विद्यालयों जाने वाले छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक 19 जनवरी, 2024 को जनपद हरिद्वार के समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्र, शासकीय, अर्द्ध-शासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा-12 तक के छात्र छात्राओं हेतु अवकाश घोषित किया जाता है. अतः भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के दृष्टिगत जनपद हरिद्वार अन्तर्गत दिनांक 19 जनवरी, 2024 को समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्र, शासकीय, अर्द्ध-शासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा-12 तक के छात्र-छात्राओं हेतु अवकाश घोषित किया जाता है. उल्लंघन की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 की सुसंगत धाराओ के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी.

यह भी पढ़ें -  CM धामी की बैठक छोड़ गाली देते हुए सर्किट हाउस से बाहर निकले कांग्रेस विधायक, लगाए गंभीर आरोप
Back to top button