उत्तराखंड

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर बहनों को CM धामी की सौगात, रोडवेज की बसों में नहीं देना होगा किराया

राज्य सरकार कई वर्षों से रक्षाबंधन पर बहनों को रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा देती आई है. इस बार भी यात्रा के दौरान महिलाओं व बहनों से बसों में कोई किराया नहीं लिया जाएगा.

उत्तराखंड की बहनें रक्षाबंधन वाले दिन 30 अगस्त को उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में उत्तराखंड में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी. सीएम धामी ने सचिव परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं. बता दें कि राज्य सरकार कई वर्षों से रक्षाबंधन पर बहनों को रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा देती आई है. इस बार भी यात्रा के दौरान महिलाओं व बहनों से बसों में कोई किराया नहीं लिया जाएगा. इसका पूरा खर्च सरकार वहन करेगा. आपको बता दें की रक्षाबंधन पर्व पर परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्क सेवा वर्ष 2018 में लागू हुई. इसके बाद हर वर्ष रक्षाबंधन पर्व पर बहनों को निगम की बसों में निशुल्क यात्रा करने की सौगात मिल रही है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: चंद्रग्रहण पर बदरीनाथ समेत कई मंदिर शाम तक रहेंगे बंद, जान लें ग्रहण और सूतक काल का समय
Back to top button