देश की सुरक्षा में तैनात उत्तराखंड के एक और वीर सपूत ने अपने प्राणों की आहुति दे दी है. दुखद खबर पूर्वी लद्दाख से सामने आ रही है जहां भारत चीन सीमा पर मां भारती की रक्षा करते हुए उत्तराखण्ड का एक वीर सपूत शहीद हो गया है. शहीद जवान की पहचान कमांडेंट टिकम सिंह नेगी के रूप में हुई है. बताया गया है कि वह मूल रूप से राज्य के देहरादून जिले के रहने वाले थे. उनकी शहादत की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है. उनका पार्थिव शरीर मंगलवार को उनके आवास पर पहुंचने की संभावना आईटीबीपी के अधिकारियों की ओर से जताई गई है.
बताया जा रहा है कि शहीद टीकम सिंह नेगी 2011 में आईटीबीपी में भर्ती हुए थे. उनका विवाह 2018 में टिहरी के चंबा स्थित ग्राम बादशाहीठौर में हुआ था. उनका तीन साल का बेटा है. बताया जा रहा है कि टीकम की यूनिट दस दिनों के लिए किसी स्पेशल मिशन पर इंडो चाइना बाॅर्डर पर तैनात थी, जिसके दौरान उनकी शहादत की खबर मिली है. उप जिलाधिकारी ने बताया कि अभी शहादत के कारणों की जानकारी नहीं मिली है. शहीद टीकम सिंह का पार्थिव शरीर मंगलवार को दिन में 12 बजे आएगा.