उत्तराखंड

CM पुष्कर सिंह धामी आज से दिल्‍ली दौरे पर, इन मुद्दो पर हो सकती है चर्चा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज नई दिल्ली रवाना होंगे. वह केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी व अन्य केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज नई दिल्ली रवाना होंगे. वह केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी व अन्य केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. नई दिल्ली के पिछले दौरे में उन्होंने गडकरी से मुलाकात का समय लिया था. लेकिन दिल्ली से बाहर होने की वजह से मुलाकात नहीं हो पाई थी.

माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री गडकरी से मानसखंड कॉरिडोर के सड़क नेटवर्क के लिए सहयोग की मांग करेंगे. साथ ही देहरादून- टिहरी के बीच प्रस्तावित टनल, मसूरी टनल व सैद्धांतिक तौर पर मंजूर हो चुके आधा दर्जन स्टेट हाईवे को राष्ट्रीय राजमार्ग अधिसूचित करने की मांग भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें -  विधानसभा में ध्वनिमत से पारित हुआ उत्तराखण्ड विधेयक 2025
Back to top button