उत्तराखंड

गढ़वाल में गुलदार का आतंक: आदमखोर गुलदार ने 13 वर्षीय मासूम को बनाया निवाला, जंगल में मिला क्षत-विक्षत शव

जंगलों की सीमा में रहने वाले गुलदार अब गांवों में घुसकर लोगों पर हमला कर रहे हैं. ताजा घटना भिलंगना ब्लॉक के बाल गंगा क्षेत्र की ही जहाँ एक 13 वर्षीय बच्चे को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया.

टिहरी जिले के गांवों में रह रहे परिवार गुलदार के आतंक के साए में जीवन बसर करने को मजबूर हैं. यहां आए दिन गुलदार की आवाजाही लगी रहती है. कभी जंगलों की सीमा में रहने वाले गुलदार अब गांवों में घुसकर लोगों पर हमला कर रहे हैं. ताजा घटना भिलंगना ब्लॉक के बाल गंगा क्षेत्र की ही जहाँ एक 13 वर्षीय बच्चे को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया. बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है.

जानकारी के अनुसार भिलंगना ब्लॉक के बाल गंगा क्षेत्र के अंतर्गत रविवार रात ये घटना हुई है. बता दें कि बीती शाम मयकोट गांव में 13 वर्षीय अरनव चंद अपने दोस्तों के साथ खेलकर घर वापिस लौट रहा था. इसी दौरान गुलदार उसे उठा ले गया. जब बेटा घऱ नहीं पहुंचा तो पिता रणवीर चंद ग्राम मयकोट निवासी सहित परिजन परेशान हो गए. उसकी तलाशबीन शुरू की गई. मगर अंधेरा होने के कारण वन विभाग व राजस्व विभाग का संयुक्त सर्च ऑपरेशन काफी देर तक चला. देर रात दो बजे बालक का शव घर से तकरीबन एक किमी की दूरी पर झाड़ियों में मिला. ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति काफी गुस्सा है. सभी का कहना है कि गुलदार को मार देना चाहिए.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में अगले चार दिन भारी बारिश की चेतावनी, तीर्थयात्री-पर्यटकों से सतर्कता बरतने की अपील
Back to top button