उत्तराखंड

उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता केदार सिंह फोनिया का निधन, सीएम धामी ने जताया शोक

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री केदार सिंह फोनिया का निधन हो गया है.

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री केदार सिंह फोनिया का निधन हो गया है. बता दें कि राजनीति में दो दशक से भी ज्यादा समय तक सक्रिय रहे केदार सिंह फोनिया लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वह सिर्फ उत्तराखंड ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश में भी कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने उत्तराखंड राज्य निर्माण के आंदोलन में भी काफी अहम रोल अदा किया था. वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी ट्वीट कर उनके निधन पर शोक जताया है.

उन्होंने ट्वीटर पर पोस्ट करते हुए लिखा ‘भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री केदार सिंह फोनिया जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. भगवान दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिवार को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें.’ वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने भी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन एवं राज्य के विकास में केदार सिंह फोनिया जी का योगदान हमेशा अविस्मरणीय रहेगा. वे एक समर्पित जन नेता के तौर पर सदैव याद किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड की 'मशरूम गर्ल' दिव्या रावत को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए क्या मामला
Back to top button