उत्तराखंड

उत्तराखंड विधानसभा भर्ती पर बड़ा एक्शन, 228 नियुक्तियां रद्द..सचिव मुकेश सिंघल भी सस्पेंड

विधानसभा सचिवालय की नियुक्तियों में अनिमितता के मामले में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरीने शुक्रवार को 228 नियुक्तियों को रद्द कर दिया है .

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आपको बता दें की विधानसभा सचिवालय की नियुक्तियों में अनिमितता के मामले में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरीने शुक्रवार को 228 नियुक्तियों को रद्द कर दिया है. और विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल को निलंबित कर दिया है  बता दें की विधानसभा भर्ती घोटाले को लेकर आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने जांच समिति की संस्तुतियों को स्वीकार करते हुए वर्ष 2016 से लेकर 2022 तक हुई 228 तदर्थ नियुक्तियों को निरस्त करने का शासन को प्रस्ताव  भेजा है. इसके अलावा उन्होंने उपनल से लगे 22 उपनल कर्मियों की नौकरियों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है.

वहीं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण के तीसरी व चौथी विधानसभा के दौरान की गई 228 नियुक्तियों को रद करने के निर्णय के बाद अब सबकी नजरें सरकार पर टिक गई हैं. खासकर इसलिए, क्योंकि चौथी विधानसभा में अध्यक्ष की भूमिका निभाने वाले प्रेम चंद अग्रवाल वर्तमान में पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट के सदस्य हैं. अग्रवाल के कार्यकाल के समय की कुल 78, जबकि उनके पूर्ववर्ती गोविंद सिंह कुंजवाल के समय की 150 नियुक्तियों को रद किया गया है.  प्रकरण के राजनीतिक रंग लेने के बाद कुंजवाल और अग्रवाल, दोनों कठघरे में आ गए वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने भाजपा सरकार की पारदर्शिता नीति पर काम करते हुए नियुक्तिां रद्द करने का निर्णय लिया है. निर्णय काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि आगे होने वाली भर्तियां पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से हों, इसके लिए पूरा खाका तैयार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें -  इस बार मई से शुरू हो रही उत्तराखंड की चारधाम यात्रा, यात्री इन बातों का रखें ध्यान
Back to top button