उत्तराखंड

बधाई: सेना में लेफ्टिनेंट बनी पहाड़ की बेटी श्वेता नैथानी, माता-पिता का सिर गर्व से हुआ ऊंचा

कोटद्वार निवासी श्वेता नैथानी ने आर्मी मेडिकल कोर में कमीशन प्राप्त कर लेफ्टिनेंट बनने का मुकाम हासिल किया है.

उत्तराखंड सैन्य बहुल प्रदेश है. यहां के बेटे ही नहीं, बेटियां भी सेना में अफसर बन प्रदेश का मान बढ़ा रही हैं. वहीं इस बार भी एक बेटी ने आर्मी में लेफ्टिनेंट बनकर पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. हां.. हम बात कर रहे हैं कोटद्वार निवासी श्वेता नैथानी की, जिन्होंने आर्मी मेडिकल कोर (एएमसी) में कमीशन प्राप्त कर लेफ्टिनेंट बनने का मुकाम हासिल किया है. लेफ्टिनेंट श्वेता की कामयाबी पर परिवार और रिश्तेदारों के साथ ही पूरे गांव में खुशी का माहौल है.

बता दें की पौड़ी गढ़वाल के एकेश्वर प्रखंड चैधार गांव निवासी श्वेता नैथानी की प्रारंभिक पढ़ाई कोटद्वार से ही पूरी हुई.जिसके बाद श्वेता ने कोटद्वार महाविद्यालय से स्नातक करने के उपरांत कोलकाता के कमांड हास्पिटल से चार वर्षीय बीएससी कोर्स किया.अब 26 अप्रैल को मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में उन्होंने कमीशन प्राप्त कर लिया है.इसके बाद श्वेता बतौर लेफ्टिनेंट सैन्य चिकित्सालय कानपुर में नियुक्त हो गई है.वहीँ  वर्तमान में अपने परिवार के साथ कोटद्वार की ध्रुवपुर में रहती हैं.साथ ही इनबॉक्स उत्तराखंड की तरफ से इस उपलब्धि के लिए श्वेता को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं.

यह भी पढ़ें -  ब्रेकिंग: भारी बारिश के अलर्ट के बीच रोकी गई केदारनाथ धाम की पैदल यात्रा, विभिन्‍न पड़ावों पर रोके गए यात्री
Back to top button