उत्तराखंड

आखिरकार मारा गया टिहरी का आदमखोर गुलदार, शादी से लौट रहे मासूम बच्चे को बनाया था निवाला

6 अप्रैल को सात साल के मासूम बच्चे को निवाला बनाने वाले गुलदार को आखिरकार शिकारी ने मार दिया है.

उत्तराखंड में जंगली जानवरों की बढ़ती दहशत के बीच आज टिहरी गढ़वाल जिले के नसाली भिलंगना ब्लाक के अखोड़ी गांव से एक अच्छी खबर आ रही है जहां 16 अप्रैल को सात साल के  मासूम बच्चे को निवाला बनाने वाले गुलदार को आखिरकार शिकारी ने मार दिया है.  गुलदार के मारे जाने की खबर सुनकर जहां बीते कई दिनों से दहशत के साए में जी रहे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली वहीं इस आदमखोर की खोज में जुटे वन विभाग की सारी चिंताएं भी समाप्त हो गई है.

आपको बता दें की भिलंगना ब्लाक के अखोड़ी गांव में 16 अप्रैल की देर शाम अखोड़ी गांव निवासी सात वर्षीय नवीन पुत्र सोहन सिंह रावत अपनी दादी के साथ गांव के पास में ही शादी में शामिल होने जा रहा था  इस दौरान दादी से आगे चल रहे मासूम पर घात लगाए बैठे गुलदार ने हमला कर दिया. नवीन जब ना तो शादी में पहुंचा और ना ही घर तो परिजनों ने ढूंढ खोज शुरू की. काफी तलाश के बाद देर रात नवीन का आधा खाया हुआ शव रास्ते के पास ही झाड़ियों के बीच से बरामद हुआ. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा..यहाँ गहरी खाई में गिरा मैक्स वाहन, एक की मौत, तीन घायल

प्रशासन की टीम ने शव को कब्जे में लिया और रविवार सुबह शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कर दिया स्थानीय निवासी सरोप सिंह मेहरा ने बताया कि क्षेत्र में पिछले चार दिन से लाइट भी नहीं है. अंधेरा होने के कारण गुलदार ने नवीन पर हमला कर उसे निवाला बनाया. नवीन की मौत से स्वजन सदमे में हैं. मृतक के पिता दुबई में काम करते है और मां घर गांव में ही रहती है. नवीन अपने परिवार में इकलौता भाई था उसकी एक तीन वर्ष कि बहन है. 

Back to top button