उत्तराखंडमौसम

चारधाम यात्रा में मौसम बढ़ाएगा मुश्किलें, अगले 72 घंटे बर्फबारी और भारी बारिश की चेतावनी जारी

मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे में बर्फबारी और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बता दें कि विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर में भी बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है.

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2023 पूर्ण रूप से शुरू हो चुकी है. इस बीच मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे में बर्फबारी और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बता दें कि विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर में भी बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है. वहीं मौसम विभाग ने एवलांत की भी चेतावनी जारी की है. बताते चले कि उत्तराखंड में कई जिलों में दोपहर बाद मौसम ने करवट बदल ली. 

इस दौरान पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी भी हुई. केदारनाथ और यमुनोत्री धाम में भी बर्फबारी देखने को मिली. वहीं, यमुनाघाटी समेत निचले इलाकों में भारी बारिश हुई. जिसके बाद धामों में ठंड बढ़ गई है.  बता दें कि मौसम विभाग ने अगले चार दिनों में बारिश और बर्फबारी के आसार जताए हैं. मौसम विभाग के अनुसार 30 अप्रैल तक कई जिलों में बारिश के साथ ही बर्फबारी की संभावना है. इसमें उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के कुछ स्थानों व शेष जनपद भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें -  CM धामी ने केदारनाथ धाम के सेवादार सदस्यों के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
Back to top button