हरिद्वार: शिवलोक कॉलोनी में रविवार की रात्रि को 3 बजे एक शर्मनाक हत्या की घटना सामने आई जहाँ एक सरकारी ड्राइवर, जो जिला अस्पताल में एसीएमओ के पद पर तैनात है, ने अपनी पत्नी-प्रेमिका (live-in partner) की लोहे की रॉड से प्रहार कर हत्या कर दी। मृतक महिला की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है।
घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने दी। उन्होंने बताया कि आरोपी मुकेश पुजारी, जो पहले से विवाहित है, की पत्नी से वर्षों से live-in संबंध था। महिला ने ब्यूटी पार्लर चलाया करती थी और सोशल मीडिया पर सक्रियता दिखाती थी, जिसका कारण प्रेमी में असुरक्षा और ईर्ष्या की भावना पनप गई थी।
पुलिस के मुताबिक, मुकेश ने महिला के पार्लर में या उसके घर पहुँच कर रात के समय उसके सर पर लोहे की रॉड से हमला किया, जिससे महिला घटनास्थल पर ही मौत को प्राप्त हुई। घटना के बाद आरोपी ने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त रॉड बरामद कर ली है और आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि मृतका अपनी नाबालिग बेटी की परवरिश के लिए आत्मनिर्भर थी, और पारिवारिक जीवन में उसने स्वतंत्र जीवन चुन रखा था। आरोप है कि मुकेश को पत्नी की दिन-प्रतिदिन की गतिविधियाँ और सोशल मीडिया में बने संबंध समझ में नहीं आते थे, जिससे दोनों के बीच मनमुटाव बढ़ गया।
यह घटना सामाजिक सुरक्षा, महिला स्वतंत्रता और घरेलू हिंसा की गंभीरता को फिर से उजागर करती है। पुलिस अब आगे की जांच कर रही है, जिसमें पुष्टि की जाएगी कि घटना पूर्व नियोजित थी या कोई विवाद के दौरान हुई।