उत्तराखंड

रामनगर हाईवे पर विक्षिप्त व्यक्ति को बाघ ने बनाया निवाला, आधा खाया शव जंगल से बरामद

मामला नैनीताल का है, जहाँ रामनगर में कार्बेट टाइगर रिजर्व की सीमा से सटे नेशनल हाइवे धनगढ़ी के समीप बाघ ने एक व्यक्ति का शिकार कर उसे निवाला बना लिया.

उत्तराखंड में आदमखोर जानवर दहशत का सबब बने हुए हैं. गुलदार के साथ-साथ बाघ भी नरभक्षी हो रहे हैं, लोगों की जान ले रहे हैं. मामला नैनीताल का है, जहाँ रामनगर में कार्बेट टाइगर रिजर्व की सीमा से सटे नेशनल हाइवे धनगढ़ी के समीप बाघ ने एक व्यक्ति का शिकार कर उसे निवाला बना लिया. बाघ शव को जंगल खींच ले गया. जंगल में छानबीन के दौरान 15 घंटे बाद उसका आधा खाया हुआ शव हाइवे से सौ मीटर नीचे जंगल से बरामद हो गया. कपड़े व हुलिये से मृतक विक्षिप्त बताया जा रहा है.

सोमवार शाम छह बजे लोगों ने हाइवे पर रामनगर के अंतर्गत धनगढ़ी से एक किलोमीटर दूर कपड़े पड़े देखे. उस क्षेत्र में बाघों की सक्रियता होने से बाघ द्वारा हमला किए जाने का अंदेशा वन विभाग ने जताया. इसके बाद कार्बेट के निदेशक धीरज पांडे व रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार के निर्देशन में दोनों विभागों की संयुक्त टीमों ने रात में ही हाइवे के नजदीक छानबीन की. अंधेरा होने की वजह से तलाशी अभियान को रोककर मंगलवार को दोबारा सुबह ही शुरू किया गया. नौ बजे उसका शव रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत कोसी रेंज के जंगल में कोसी नदी के समीप से बरामद हो गया. उसका एक पैर बाघ ने खा लिया था. मृतक विक्षिप्त है.

यह भी पढ़ें -  अग्निवीरों की उत्तराखंड में बनेगी स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स
Back to top button