उत्तराखंडवायरल न्यूज़

उत्तराखंड की यशस्वी जोशी ने एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, प्रदेश का नाम किया रोशन

पिथौरागढ़ की बेटी यशस्वी जोशी ने दक्षिण कोरिया में आयोजित 15वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर सीमांत जनपद के साथ ही पूरे देश को गौरवांवित किया है.

देवभूमि के बच्चे किसी से कम थोड़ी हैं. पढ़ाई लिखाई से लेकर खेल कूद तक, पहाड़ के युवा नाम रौशन करने का एक मौका नहीं छोड़ते. इस बार पिथौरागढ़ की बेटी यशस्वी जोशी ने दक्षिण कोरिया में आयोजित 15वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर सीमांत जनपद के साथ ही पूरे देश को गौरवांवित किया है. यशस्वी की इस उपलब्धि पर सीमांत जनपद में खुशी की लहर है. आपको बता दें की दक्षिण कोरिया में 9 से 15 नवंबर तक एशियन शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था, जिसमें दस मीटर पिस्टल में पिथौरागढ़ की यशस्वी ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल जीता.

यह भी पढ़ें -  213 परिवारों को छोड़ना होगा घर, प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई

यशस्वी बचपन से ही अपने पिता मनोज जोशी से शूटिंग का प्रशिक्षण ले रही हैं. इससे पूर्व भी वह कई राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी हैं. यशस्वी स्थानीय सोरवैली पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत है. विद्यालय की निदेशक डाॅ. उमा पाठक ने यशस्वी जोशी को देश का गौरव बताते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्र, उत्तराखंड व पिथौरागढ़ जनपद का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि विद्यालय पहुंचने पर यशस्वी का जोरदार स्वागत किया जाएगा. यशस्वी की इस कामयबी पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी खुशी जताई है और बेटी को शाबाशी दी है.

Back to top button