उत्तराखंड

बदरीनाथ हाईवे पर पत्थरों की बौछार…शिक्षिका घायल, सिर पर आई गंभीर चोट

बद्रीनाथ- राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाजपुर के पास एक वाहन में चट्टान से पत्थर गिर गया वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया . वाहन में सवार शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई.

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से हाहाकार मच गया है. बारिश से पहाड़ों पर लगातार भूस्खलन हो रहा है. ये भूस्खलन जानलेवा भी साबित हो रहा है. ताजा मामला बद्रीनाथ- राष्ट्रीय राजमार्ग से सामने आया है. यहां राजमार्ग पर चट्टान गिर गई. यहां से गुजर रही एक कार इसकी चपेट में आ गई.  बद्रीनाथ- राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाजपुर के पास एक वाहन में चट्टान से पत्थर गिर गया वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया . वाहन में सवार शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में घायल शिक्षिका को अस्पताल पहुंचाया गया. घायल को जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचाया गया, जहां पर उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है.

चमोली कोतवाली के थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह रावत ने बताया कि बाजपुर में हाईवे के ऊपर चट्टान से रुक-रुककर पत्थर छूट रहे हैं. पत्थरों की बौछार से यहां वाहनों की आवाजाही खतरनाक बनी हुई है. वहीं चमोली जनपद में देर रात से हो रही बारिश अभी भी जारी है. बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग छिनका में पहाड़ी से मलबा आने के कारण सुबह सात बजे फिर बंद हो गया है, जिससे हाईवे के दोनों ओर से वाहनों की लंबी लाइन लग गई है. बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब के तीर्थयात्री हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं. जनपद में 16 ग्रामीण सड़कें भी अवरुद्ध हैं. ग्रामीण अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए मीलों दूरी पैदल आवाजाही कर रहे हैं. हाईवे पर छिनका में लगातार पहाड़ी से पत्थर छिटकने के कारण एनएचआईडीसीएल की जेसीबी मशीनें काम शुरू नहीं कर पा रहे हैं. बारिश के थमने का इंतजार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: बोर्ड परीक्षा में फेल होने से निराश छात्र ने की खुदकुशी, पेड़ से लटका मिला शव
Back to top button