उत्तराखंड

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर बड़ा हादसा, भूस्खलन की चपेट में आने से 4 यात्रियों की मौत..दो घायल

केदारनाथ यात्रा रूट पर बड़ा हादसा हुआ है. जहां सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में ऊपरे बोल्डर व मलबा गिर गया. जिसकी चपेट में कुछ तीर्थ यात्री आ गए. बताया जा रहा है कि घटना में 4 यात्रियों की मौत हो गई है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार देर शाम केदारनाथ से लौट रहे छह यात्री सोनप्रयाग में ऊर्जा निगम के पावर हाउस के समीप भूस्खलन जोन में पहाड़ी से गिर रहे पत्थर व मलबे में फंस गए. सूचना पर उप निरीक्षक आशीष डिमरी के नेतृत्व में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया.

रेस्क्यू के दौरान एक शव बरामद किया गया, जिसकी शिनाख्त गोपाल(50 ) पुत्र भक्तराम, मध्य प्रदेश के रूप में हुई है. वहीं, जीवछ तिवारी पुत्र रामचरित्र, मनप्रीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह और छगन लाल पुत्र भक्तरामन घायल हो गए, जिन्हें सोनप्रयाग पहुंचाया गया. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि सोनप्रयाग बाजार से लगभग एक किमी आगे भूस्खलन जोन में पहाड़ी से पत्थर व मलबा गिरने से वह फंस गए थे. क्षेत्र में अन्य यात्रियों की होने की संभावना को देखते हुए खोजबीन की जा रही थी, जिसमें आज तीन शव बरामद हुए.

यह भी पढ़ें -  Uttarakhand Covid Update: राज्य में कोरोना का कहर हुआ कम, आज 27 नए मामले
Back to top button