उत्तराखंडक्राइम

चमोली पुलिस का ऑफिशियल फेसबुक पेज हैक, विभाग में मचा हड़कंप

साइबर अपराधियों ने चमोली पुलिस का ऑफिशियल फेसबुक पेज हैक कर दिया. फेसबुक पेज पर पुलिस के लोगो वाली तस्वीर को हटाकर वहां आपत्तिजनक तस्वीर लगा दी.

साइबर अपराधियों ने चमोली पुलिस का ऑफिशियल फेसबुक पेज हैक कर दिया. फेसबुक पेज पर पुलिस के लोगो वाली तस्वीर को हटाकर वहां आपत्तिजनक तस्वीर लगा दी. घटना के बाद से ही पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है. साइबर अपराधियों ने इससे पहले भी उत्तराखंड पुलिस का फेसबुक पेज हैक किया था. शुरुआत में कोई समझ ही नहीं पाया कि ये पुलिस का ऑफिशियल पेज ही है या फिर किसी ने दूसरा पेज बनाया है. इस पर एक अश्लील तस्वीर लगी हुई थी. देखते ही देखते इस पर कमेंट की बाढ़ आ गई थी. लोगों ने इसे उत्तराखंड पुलिस को साइबर अपराधियों की खुली चुनौती के रूप में बताया. कुछ लोगों ने इसे साइबर सुरक्षा के लिए भी खतरा बताया. लोगों का कहना था कि जब पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट ही सुरक्षित नहीं तो आम लोगों की साइबर सुरक्षा किस तरह की जा सकती है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: कलियर शरीफ दरगाह पर आजादी के बाद पहली बार फहराया तिरंगा
Back to top button