सोशल मीडिया पर बॉबी कटारिया नाम के शख्स ने अपने वायरल वीडियो से हंगामा खड़ा कर दिया है. जिसमें बॉबी कटारिया देहरादून-मसूरी रोड पर कुर्सी व टेबल लगाकर सरेआम शराब पीता नजर आ रहा है. साथ ही बुलेट से खतरनाक स्टंट भी कर रहा है. मामले की शिकायत पुलिस से की गई, लेकिन बॉबी कटारिया ने उल्टा ही उत्तराखंड पुलिस को ललकार दिया. जिस पर अब पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए बॉबी कटारिया के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस ने पूछताछ के लिए उसे नोटिस जारी किया है, लेकिन बताया जा रहा है फिलहाल वह दुबई में है. बुधवार को डीजीपी अशोक कुमार ने उस पर कार्रवाई के आदेश दिए थे. शुरुआती जांच में पता चला है कि वह अपने कुछ दोस्तों के साथ किमाड़ी मार्ग पर यह हरकत कर रहा था. उसके साथियों को भी मुकदमे में नामजद किया जा सकता है.
आपको बता दें की उत्तराखंड पुलिस ने बॉबी कटारिया के खिलाफ देहरादून के थाना कैंट में आईपीसी की धारा 290/510/336/342 और 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है. मामले में डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि देवभूमि में इस तरह की अमर्यादित हरकत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. बॉबी कटारिया ने अमर्यादित हरकत कर पुलिस को भी ललकारा है. उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. वहीं, समाचार एजेंसी एनआई से बात करते हुए कटारिया ने कहा कि मुझे यह भी याद नहीं है कि यह कब रिकॉर्ड किया गया था. हो सकता है ये मेरे शूट का हिस्सा हो. मैंने शराब का सेवन नहीं किया था और ये वीडियो उत्तराखंड का नहीं है.
















