उत्तराखंड
Trending

उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए मतदान शुरू, 82 लाख मतदाता तय करेंगे 632 उम्मीदवारों की किस्मत

उत्तराखंड में 632 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. 82 लाख से ज्यादा मतदाता उनके राजनीतिक भविष्य को तय कर रहे हैं.

उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान आज जारी है. प्रदेश भर में जगह-जगह वोटिंग प्रक्रिया चल रही है. आपको बता दें की उत्तराखंड में इस बार चार लाख नए वोटर हैं. नए वोटरों में उत्साह देखते ही बन रहा है. उत्तराखंड में 632 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. 82 लाख से ज्यादा मतदाता उनके राजनीतिक भविष्य को तय कर रहे हैं. सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. इस दौरान राज्य के 82 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मत का उपयोग करेंगे. आपको बता दें की राज्य में सभी 70 विधानसभा सीटों पर 632 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसमें से 155 उम्मीदवार निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं. आयोग ने मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. इसके साथ ही मतदान के दौरान कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने का भी फैसला किया गया है. और महिला मतदाताओं की सुविधा के लिए राज्य में 100 से अधिक महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में एक साल में तीसरी बार बिजली उपभोक्ताओं को झटका, जानें कितना हुआ इजाफा

उत्तराखंड की हॉट सीट लालकुआं से कांग्रेस के प्रत्याशी हरीश रावत मैदान में हैं. वहीं हल्द्वानी से कांग्रेस की दिग्गज नेता स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश के पुत्र सुमित हृदयेश चुनाव मैदान में हैं. हल्द्वानी में बड़ी संख्या में न्यू वोटर इस बार पहली बार वोटिंग कर रहे हैं. उनका कहना है कि जो अच्छा प्रत्याशी काम करेगा या विकास करेगा उसी को वोट करेंगे. आपको बता दें की राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर शनिवार को ही प्रचार खत्म हो गया था. प्रचार के अंतिम दिन पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के अलावा बीजेपी के कई दिग्गजों ने प्रचार किया था. वहीं कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी ने भी जनसभा को संबोधिक किया. जबकि आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राज्य के सभी चुनावों के रिजल्ट सभी पांच राज्यों के साथ 10 मार्च को आएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button