उत्तराखंडक्राइम

उत्तराखंड पुलिस के दरोगा पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला, आरोपियों की धरपकड़ में जुटी पुलिस

उत्तराखंड पुलिस के एक दरोगा पर कुछ दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले में दरोगा पूरी तरह से घायल हो गया है.

उत्तराखंड में बेखौफ बदमाशों का आतंक चरम पर है. यहां पुलिसकर्मियों की सुरक्षा तक दांव पर लगी हुई है. जिस प्रदेश में पुलिसकर्मी ही सुरक्षित ना हों, वहां भला आम लोग कैसे सुरक्षित रह सकते हैं. ऐसा ही एक दबंगई का मामला काशीपुर से सामने आया है. उत्तराखंड पुलिस के एक दरोगा पर कुछ दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले में दरोगा पूरी तरह से घायल हो गया है. जिसके बाद उसे प्राथमिक उपचार के बाद उनको हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं, हमलावर फरार बताए जा रहे हैं. पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच में जुटी है.  जानकारी के अनुसार हल्द्वानी में तैनात एसआई आसिफ खां गंगे बाबा रोड से गुजरते हुए अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ईद मिलन के लिए अपने मामा के घर ग्राम बेल जुड़ी जा रहे थे.

यह भी पढ़ें -  देहरादून IMA में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल को मिला कोर्ट मार्शल, हवलदार की पत्नी से बनाए थे संबंध

 इस बीच  गंगे बाबा के तिराहे के निकट खड़े चार-पांच लड़के उनके साथ बदसलूकी करने लगे जिसके बाद दरोगा ने उनका विरोध किया. खबर मिलने पर दरोगा आसिफ खां के बड़े भाई असलम खां और उनका भतीजा अशरफ भी वहां बचाव को पहुंचे तो युवक ने अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया था. और मारपीट शुरू कर दी. जिसके बाद हमलावर फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि पीड़ित की हालत को देखकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक टीम गठित की है. बताया गया कि हमलावर युवक अवैध असलहे भी साथ लेकर आए थे. जानलेवा हमला करते हुए दरोगा और उनके परिजनों कों गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए.

Back to top button