उत्तराखंड के कोटद्वार में गूमखाल-देवडाली संपर्क मार्ग पर एक कार करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में पिता-पुत्र समेत चार लोगों की मौके पर मौत हो गयी. वहीं पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर काफी मशक्कत के बाद शवों को खाई से बाहर निकाला. अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक कार में सवार चारों लोग गुमखाल से अपने गांव देवडाली की ओर जा रहे थे. इसी दौरान यह भयावह सड़क हादसा घटित हो गया. मृतकों की पहचान देवडाली के पूर्व प्रधान चंद्रमोहन सिंह, गुमखाल के दुकानदार दिनेश बिष्ट एवं उनका पुत्र अतुल बिष्ट, चुन्ना भाई के रूप में हुई है. इस भयावह सड़क हादसे से जहां मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है वहीं उनके गांव में भी मातम पसरा हुआ है.