उत्तराखंडचारधाम/पर्यटन

उत्तराखंड: नहीं लगानी पड़ेगी दिल्ली की दौड़, पंतनगर से शुरू हो रहा है मुंबई-दिल्ली-गोवा का हवाई सफर

उत्तराखंड में हवाई सेवाओं के विस्तार की कवायद जारी है. पंतनगर से स्पाइसजेट भारत के कई प्रमुख शहरों के लिए अपनी उड़ान 8 अप्रैल से शुरू कर रहा है.

पंतनगर: उत्तराखंड हवाई सेवा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है. हवाई सेवा के जरिए उत्तराखंड देश के मुख्य शहरों से जुड़ गया है. इससे उत्तराखंड में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. उत्तराखंड में पंतनगर से दिल्ली, गोवा, मुंबई जैसे कई बड़े शहरों का सफर आसान होने वाला है. इस शहरों के लिए हवाई सेवा को हरी झंड़ी मिल गई है. पंतनगर से स्पाइसजेट भारत के कई प्रमुख शहरों के लिए अपनी उड़ान 8 अप्रैल से शुरू कर रहा है. स्पाइसजेट मैनेजमेंट ने यात्रा में स्टूडेंट्स के लिए लगभग दस  प्रतिशत किराए में छूट दी है. स्पाइसजेट ने अपने उड़ान में पंतनगर-मुंबई, पंतनगर-हैदराबाद, पंतनगर-बेंगलुरु, पंतनगर-गोवा, पंतनगर-वाराणसी, पंतनगर-खजुराहो के लिए अपनी उड़ान 8 अप्रैल से निर्धारित कर दी है.

बता दें कि औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल के साथ ही इस सेवा का पूरे कुमाऊं की जनता को मिलेगा. अब दिल्ली की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. जिससे लोगों में उत्साह बना हुआ है. हवाई सेवा शुरू होने  से लोगों के समय की बचत होगी. स्पाइसजेट ने कहा है कि वह दिल्ली और उत्तराखंड के पंतनगर के बीच आठ अप्रैल से दैनिक उड़ान शुरू करेगी. सभी उड़ानों का शेड्यूल स्पाइसजेट के ऑफिशल वेबसाइट पर देखी जा सकती है. सभी उड़ानों की बुकिंग ऑनलाइन शुरू हो चुकी है. आने वाले कुछ दिनों में और भी शहरो की फ्लाइटों में बढ़ोतरी की जा सकती है. इसमें पंतनगर खजुराहो सप्ताह में शुक्रवार और रविवार को ही उड़ान भरेगी. बाकी सभी फ्लाइट प्रतिदिन उड़ान भरेंगे.

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में एस.डी.जी अचीवर्स अवॉर्ड समारोह में 3 व्यक्तियों, 09 संस्थानों और 04 औद्योगिक प्रतिष्ठानों को एसडीजी अचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया।

स्पाइसजेट मैनेजमेंट ने यात्रा में स्टूडेंट्स के लिए लगभग दस  प्रतिशत किराए में छूट दी है. इसका सबसे बड़ा फायदा एशिया स्तर की एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी जीबी पंत विश्वविद्यालय के छात्रों को होगी.”एयरलाइन के क्यू400 विमान को इस मार्ग पर तैनात किया जाएगा.” उड़ान दोपहर 12.15 बजे दिल्ली से रवाना होगी और दोपहर 1.15 बजे पंतनगर पहुंचेगी. एयरलाइन ने कहा कि वापसी की उड़ान दोपहर 1.45 बजे पंतनगर से रवाना होगी और पूर्वाह्न 2.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

Back to top button