उत्तराखंडमौसम

पहाड़ से लेकर मैदान तक बदला मौसम का मिजाज, प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भी गरज के साथ बारिश होने होने की आशंका जताई है. साथ ही मौसम विभाग ने बारिश की संभावना को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.

उत्तराखंड में अभी लोगों को मौसम से राहत मिलने के आसार नही है. प्रदेश में मानसून एक बार फिर कड़े तेवर दिखा सकता है.खासकर कुमाऊं में अगले तीन दिन भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के उत्तरकाशी, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर और हरिद्वार में में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली के साथ तेज बारिश की संभावना भी है. साथ ही यह भी हिदायत दी है, कि पहाड़ों में इस दौरान सफर करने से लोग बचें.

मौसम विभाग ने कुमाऊं और गढ़वाल के जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसी के साथ कई मैदानी जिलों में भी गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश की आशंका है. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बता दें कि उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख है. रुक रुक-कर बारिश का दौर जारी है. जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. आज राजधानी देहरादून के आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बौछारें पड़ने की संभावना बनी हुई है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 27°C और न्यूनतम तापमान 22°C के लगभग रहेगा.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा..यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 22 शव बरामद

बरसात के दौरान बरतें ये सावधानियां मौसम पूर्वानुमान पर नजर रखें. बरसात में नदी-नालों से दूर रहें. नदियों और गदेरों में नहाने से परहेज करें. बरसात के दौरान सड़कों पर सावधानीपूर्वक आवाजाही करें. तेज बारिश या कोहरे में वाहनों की लाइटें ऑन रखें. संवेदनशील पहाड़ी ढलानों पर जाने से बचें. जलभराव की स्थिति में तालाब और पोखरों आदि से दूर रहें. मॉनसून के दौरान भूस्खलन क्षेत्र से दूर रहें. बिजली चमकने के दौरान पेड़ों से दूर रहें. नदी का जलस्तर बढ़ने पर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं. यदि आपके घर गदेरे या नदी के पास हैं तो विशेष सतर्कता बरतें. आपातकालीन नंबर को हमेशा अपने पास रखें. अपने घर पर एक आपातकालीन किट तैयार रखें. किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सूचना कंट्रोल रूम को दें.

Back to top button