उत्तराखंडमौसम

उत्तराखंड के सात जिलों में आज जमकर होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सात जिलों में भारी बारिश होने के आसार बताए हैं. देहरादून, टिहरी ,पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सात जिलों में भारी बारिश होने के आसार बताए हैं. देहरादून, टिहरी ,पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. अन्य जिलों में भी गर्जन और बिजली चमकने के साथ कई दौर की बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञानका कहना है कि संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन हो सकता है और रास्ते बंद हो सकते हैं. उधर भारी बारिश के कारण हरिद्वार में गंगा का जलस्तर चेतावनी निशान को पार कर चुका है. लरविवार को हरिद्वार में गंगा चेतावनी रेखा से 40 सेंटीमीटर ऊपर बहती रही. ऋषिकेश में भी गंगा का जलस्तर 10 सेंटीमीटर बढ़ा गंगा घाट में साधारण टीम भी अलर्ट पर है .

यह भी पढ़ें -  हरिद्वारः प्रसव के दौरान अस्पताल में गर्भवती समेत गर्भस्थ शिशु की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
Back to top button