चारधाम यात्रा के लिए तैयारियां तेज हो चुकी है. बद्रीनाथ केदारनाथ के लिए लाखों भक्तों ने रजिस्ट्रेशन कराया है , वहीं अब पर्यटन विभाग ने गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है. उत्तराखंड में अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे. धाम के दर्शन के लिए इस बार रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किए गए है. ऐसे में अगर आप धाम के दर्शन करना चाहते है तो आपको इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके लिए पंजीकरण के लिए चार तरह से पंजीकरण की सुविधा दी है. इसमें वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in , मोबाइल नंबर 8394833833 पर ””yatra”” लिखकर भेजें , व्हाट्सएप और हेल्पलाइन पर कॉल 01351364 (अन्य राज्यों के लिए) के माध्यम से श्रद्धालु पंजीकरण कर सकते हैं.
Related Articles

पीएम मोदी पहुंचे माँ गंगा के शीतकालीन निवास मुखवा, उत्तराखंड में दो बड़े प्रोजेक्ट को मंजूरी
7 days ago

उत्तराखंड निकाय चुनाव: मतदान प्रतिशत में वृद्धि, शांतिपूर्ण मतदान की कोशिशों के बावजूद हंगामा और विवाद
January 23, 2025

रूद्रप्रयाग में भयावह सड़क हादसा: मंदाकिनी नदी में गिरी बोलेरो, 13 यात्रियों को किया रेस्क्यू..1 की तलाश जारी
September 25, 2024