केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में देर रात 11.43 पर गौरीकुंड स्टेशन के डाट पुलिया के समीप एक लैंडस्लाइड हुआ है, जिसमें तकरीबन तीन दुकाने जो सड़क के किनारे बनी थी सभी नदी में समा गई जिसमें 10 से 14 लोगों की दबे की होने की आशंका जताई जा रही है. इनमें नेपाली मूल के नागरिक भी सामिल है. हालांकि अभी तक स्थिति साफ नहीं हुई है. मौके पर रेस्क्यू के लिए टीम पहुंची है.
आपको बता दें की उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, चमोली और बागेश्वर जिले के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार सात अगस्त तक प्रदेशभर में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा, पांच अगस्त के बाद पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना है.