उत्तराखंड

उत्तराखंड: लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ा BJP का कुनबा, कांग्रेस के चर्चित ब्लॉक प्रमुख ने थामा पार्टी का दामन

आज प्रमुख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा ने अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया.

चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को झटके पर झटके लग रहे हैं. एक के बाद एक कई नेता कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं. वहीं आज भारतीय जनता पार्टी में कई लोगों ने सदस्यता ग्रहण करी. इसमें सबसे चर्चित चेहरा महेंद्र राणा का है. जों कई बार के ब्लॉक प्रमुख है, और कांग्रेस के अच्छे युवा नेताओं मे इनकी गिनती मानी जाती रही है इनके साथ कई प्रधान समेत जन प्रतिनिधि मौजूद थे महेंद्र राणा ने कहाँ की वो पीएम मोदी और सीएम धामी के कामों से प्रभावित है, और इसी के चलते वो बीजेपी मे शामिल हुए है. इसको लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि आगामी लोकसभा व निकाय चुनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में लोगों ने सदस्यता ग्रहण करी है जो हमारे लिए एक अच्छा संकेत है. और इससे हमारा कुनबा भी बढ़ा है. उन्होंने कहा कि हम प्रत्येक व्यक्ति का मूल्यांकन करते हैं. इसके बाद ही हम कार्यकर्ता के रूप में ज्वाइन करवाते हैं. आज से यह प्रक्रिया शुरू हो गई है, और इसके अलावा हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी से भी बड़ी संख्या में लोगों को पार्टी में ज्वाइन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें -  CM धामी से अभिनेत्री कृति सेनन ने की मुलाकात, सोशल मीडिया पर की सरकार की जमकर तारीफ
Back to top button