उत्तराखंड

मुख्यमंत्री धामी का बड़ा एलान, उत्तराखंड की इन भर्ती परीक्षाओं में अब नहीं होंगे इंटरव्यू

CM पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को बड़ा एलान किया है. अब राज्य में तकनीकी पदों समेत समूह 'ग' की सभी परीक्षाओं में इंटरव्यू नहीं देना होगा.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को तकनीकी पदों समेत समूह ‘ग’ की सभी परीक्षाओं में साक्षात्कार की व्यवस्था तत्काल समाप्त करने और पीसीएस या अन्य उच्च पदों पर साक्षात्कार का प्रतिशत कुल अंकों के 10 प्रतिशत से ज्यादा न रखने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने यह घोषणा नैनीताल जिले के हल्द्वानी में राज्य सरकार द्वारा नकल विरोधी कानून लागू करने के लिए उसका आभार व्यक्त करने के लिये भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित आभार रैली में की. इस मौके पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए धामी ने कहा कि भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता के लिये समूह ‘ग’ की सभी परीक्षाओं में साक्षात्कार की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी जाएगी. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार यह फैसला भी लेने जा रही है कि साक्षात्कार में किसी भी अभ्यर्थी को 40 प्रतिशत से कम और 70 प्रतिशत से अधिक अंक दिए जाते हैं तो साक्षात्कार लेने वाले व्यक्ति या बोर्ड को इसका स्पष्ट कारण भी बताना होगा. अब किसी भी तरह की मनमानी नहीं चलेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष-2008 में हमारी सरकार ने समूह ग को लोक सेवा आयोग से बाहर कर भर्तियों में साक्षात्कार की व्यवस्था समाप्त की थी. पर ये नियम पूरी तरह से लागू नहीं हो पाया था. अब सरकार ने इस दिशा फैसला लिया है. इसमें तकनीकी और गैर तकनीकी पद भी शामिल होंगे. इससे पहले भाजयुमो ने नकल विरोधी कानून लागू होने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया. रैली संयोजक व कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि यहां का युवा भटकने वाला नहीं है. सरकार लगातार मातृशक्ति को और सशक्त करने और युवाओं के हितों के लिए कार्य कर रही है. वर्ष-2022 में जो वायदे किए थे, उन्हें 2027 तक पूरा किया जाएगा. रैली की अध्यक्षता कर रहे भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने कहा कि देश में 2000 से 2014 तक सब कुछ ठप था. केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद तेजी से विकास शुरू हुआ. रैली को संयोजक व प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट, विधायक बंशीधर भगत, त्रिलोक सिंह चीमा समेत अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया.

यह भी पढ़ें -  खुशखबरी: देहरादून-हल्द्वानी, पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा के लिए हेली सेवा शुरू, जानिए किराया
Back to top button