उत्तराखंड

गढ़वाल से दुखद खबर: जंगली मशरूम खाने से पति-पत्नी की मौत, गांव में पसरा सन्नाटा

उत्तराखंड के टिहरी में जंगली मशरूम की सब्जी खाने से पति-पत्नी की मौत हो गई वहीं, उनकी मां अभी अस्पताल में भर्ती है.

बरसात में पहाड़ के जंगलों में उगने वाले च्यूं को लोग बड़े चाव से खाते हैं, लेकिन कई बार जंगली च्यूं जहरीला भी होता है, और लोगों की जान ले लेता है. टिहरी में रहने वाले एक परिवार के साथ भी यही हुआ.  जिला अस्पताल बौराड़ी के सीएमएस डॉ. अमित राय ने बताया कि रानीचौरी वानिकी महाविद्यालय में संविदा पर कार्यरत अजबीर सिंह (38) और उनकी पत्नी रेखा (28) ने जंगली मशरूम की सब्जी खाई थी.

सब्जी खाने के बाद रात में अजबीर सहित उनकी पत्नी व माता का स्वास्थ्य बिगड़ गया. अजबीर की शनिवार रात को घर पर ही मौत हो गई थी, जबकि उनकी पत्नी रेखा को एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया था. रेखा की एम्स में रविवार शाम को इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, अजबीर की माता दीपा का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और वह अब खतरे से बाहर है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल पहुंची 12वीं की छात्रा..निकली गर्भवती, बच्चे को दिया जन्म
Back to top button