उत्तराखंड

उत्तराखंड: नवजात को देखने अस्पताल पहुंची थी बुजुर्ग महिला, सुन लिया कुछ ऐसा कि हो गई मौत

ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर निवासी रामप्यारी (60) की बेटी ने पांच मार्च को बच्चे को जन्म दिया. नवजात पौत्री को देखने के लिए रामप्यारी अस्पताल पहुंची. लेकिन अस्पताल में ही उनकी तबीयत बिगड़ गई.

नैनीताल जिले के हल्द्वानी एसटीएच में अपनी नवजात पौत्री को देखने के लिए पहुंची बुजुर्ग महिला की अचानक तबीयत खराब हो गई. जिसके थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई. ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर निवासी रामप्यारी (60) की बेटी ने पांच मार्च को बच्चे को जन्म दिया. नवजात पौत्री को देखने के लिए रामप्यारी अस्पताल पहुंची. लेकिन अस्पताल में ही उनकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके थोड़ी ही देर बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक रामप्यारी (60) को बेटी का ऑपरेशन होने की बात सुनकर सदमा लगा था. जिसके कुछ ही देर बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने पोस्टमार्टम न कराने को लेकर मजिस्ट्रेट को पत्र सौंपा. जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाए बिना ही शव परिजनों को सौंप दिया है.

यह भी पढ़ें -  CBSE Board 12th Result 2023 OUT: सीबीएसई बोर्ड 12वीं के रिजल्ट हुए घोषित, यहां करें चेक
Back to top button