उत्तराखंड

चुनाव खत्म महगाई का दौर शुरू, पेट्रोल डीजल रसोई गैस की कीमतों में हुई बढ़ोतरी

आखिरकार आज पेट्रोल डीजल के साथ एलपीजी सिलेंडर के दामों में भी बढ़ोतरी हो गई है. गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए की बढ़ोतरी पेट्रोल और डीजल के दाम 80 पैसे प्रति लीटर बढ़े

उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद आज मंगलवार की सुबह आम लोगों के लिए झटका देने वाला रहा. लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर तैयारी चल रही थी. आखिरकार आज पेट्रोल डीजल के साथ एलपीजी सिलेंडर के दामों में भी बढ़ोतरी हो गई है. सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80 पैसे की बढ़ोतरी के बाद रसोई गैस की कीमतों में भी 50 रुपये की वृद्धि कर दी गई है. जबकि 4 महीने बाद पेट्रोल और डीजल के दाम 80 पैसे प्रति लीटर बढ़े है.

14.2 kg सिलेंडर के लिए दिल्ली में 949.50 रुपये भुगतान करने होंगे. समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है. बता दें कि आखिरी बार 6 अक्तूबर को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि हुई थी. 5 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 349 रुपए, 10 किलो वाला 669 रुपए और 19 किलो वाला कमर्शियल (व्यवसायिक) सिलेंडर 2003.50 रुपए में मिलेगा. दिल्ली और मुंबई में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 949.50 रुपये हो जाएगी. जबकि कोलकाता में इसकी कीमत 976 पहुंच जाएगी. वहीं चेन्नई में एक रसोई गैस के लिए 965.50 रुपये और लखनऊ में 987.50 रुपये चुकाने होंगे.

यह भी पढ़ें -  कब थमेगी जंगलों की आग, उत्तराखंड में अब तक 313 वनाग्नि की घटनाएं

देश में पेट्रोल डीजल के दाम चार माह बाद बढ़ गए हैं. मंगलवार सुबह से डीजल के दामों में 76 से 86 पैसे की बढोतरी हुई है. तो वहीं पेट्रोल के दामों में 76 से 84 पैसों की बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.21 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 87.47 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. पिछले वर्ष 4 नवंबर के बाद से इन दोनों ईंधन के मूल्य में कोई वृद्धि नहीं की गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button