उत्तराखंड

उत्तराखंड से दुःखद खबर..अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत

बुधवार सुबह लगभग 10 बजे एक कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई. इस दुर्घटना में पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

पिथौरागढ़-धारचूला राष्ट्रीय राजमार्ग में बुधवार सुबह लगभग 10 बजे एक कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई. इस दुर्घटना में पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक पिता-पुत्र कनालीछीना विकासखंड के सतगढ़ गांव जबकि एक मृतक धारचूला का रहने वाला था. पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ सहित ग्रामीण खाई में गिरे शवों को निकालने में जुटे हैं. एक ही परिवार के दो सदस्यों की दुर्घटना में मौत की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक है. बता दें कि, इससे पहले भी बुधवार को एक कार नैनीपातल के समीप पाले में फिसल कर खाई में गिर गई. इस दुर्घटना में चार लोग घायल हुए थे. चारों घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया गया.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बड़ा बस हादसा टला, तोताघाटी में पलटी विश्वनाथ सेवा..किस्मत से बचे 30 यात्री
Back to top button