उत्तराखंड

उत्तराखंड में यहां सड़क पर जब आ धमके गजराज ,सुबह टहलने निकले लोगो ने भागकर बचाई जान

कोटद्वार के पुलिंडा मार्ग पर धमके हाथियों की सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथियों को जंगल में खदेड़ा. रेंजर कोटद्वार अजय ध्यानी ने बताया कि हाथी ने बोलेरो वाहन को क्षतिग्रस्त किया है.

मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों की उस वक्त जान पर बन आई जब अचानक हाथी सड़क पर आ धमके. अफरातफरी मचने के बीच लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई. वहीं हाथी वाहनों के पीछे दौड़ने लगे. चालकों ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ाई , लेकिन फिर भी हाथियों ने एक वाहन को क्षतिगग्रस्त कर दिया.

कोटद्वार के पुलिंडा मार्ग पर धमके हाथियों की सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथियों को जंगल में खदेड़ा. रेंजर कोटद्वार अजय ध्यानी ने बताया कि हाथी ने बोलेरो वाहन को क्षतिग्रस्त किया है, लेकिन समय रहते मौके पर पहुंचकर बड़ी घटना को अंजाम देने से रोक लिया गया.

यह भी पढ़ें -  IPL 2022 से पहले धोनी ने छोड़ी CSK की कप्तानी, जानिए अब कौन बने CSK के नए कप्तान
Back to top button