उत्तराखंड

चमोली सड़क हादसा: एक पल में छिन गईं 12 जिंदगियां, 10 सीटर वाहन में थे 17 लोग, CM ने दिए जांच के आदेश

जोशीमठ ब्लॉक के उर्गम-पल्ला जखोला मोटरमार्ग पर एक टाटा सूमो वाहन खाई में जा गिरा. इस हादसे में दो महिलाओं समेत 12 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि, पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

पहाड़ में सफर सुरक्षित नहीं रह गया है. यहां हर दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, जिनमें बेगुनाहों की जान जा रही है. खतरनाक रास्ते और तेज रफ्तार वाहन चालकों के लिए काल साबित हो रहे हैं. इस वक्त एक बड़े सड़क हादसे की खबर चमोली जिले से आ रही है. जानकारी के मुताबिक सवारियों से खचाखच भरी मैक्स सामान्य गति से पल्ला- जखोला जा रही थी. कुछ लोग छत पर बैठे थे और कुछ पीछे लटके हुए थे. चढ़ाई पर ड्राइवर ने गियर बदल कर इंजन की शक्ति बढ़ाई तो सामने अचानक खच्चर आ गया. इस कारण उसे ब्रेक लगानी पड़ी. खच्चर से बचकर आगे बढ़ने के लिए उसने एक्सीलरेटर पर दबाव बढ़ाया तो वाहन आगे ही नहीं बढ़ा.”  यह देख ड्राइवर सुबोध सिंह ने सवारियों से उत्तर कर गाड़ी रोकने के लिए पत्थर लगाने को कहा. मेरे साथ एक और सवारी उतरी और जल्दी से एक पत्थर पिछले टायर के नीचे लगा दिया.  बावजूद इसके वाहन नहीं रुका और पत्थर पार कर तेजी से खाई की ओर बढ़ने लगा. यह देख तीन लोग मैक्स से कूद पड़े. उनके कूदते ही गाड़ी खाई में गिर गई.  

इसमें सवार 17 लोगों में 12 की मौत हो गई. बाकी जो 5 बचे, उनकी किस्मत ने उन्हें मौत के मुंह में जाने से रोक लिया . पुलिस के अनुसार जान बचाने के लिए खाई की ओर सरकते वाहन से 3 लोग कूद गए. इसके अलावा मैक्स को रोकने के लिए टायर में पत्थर लगाने उतरे दो लोग बाल-बाल बच गए. उन्होंने बताया कि जब वाहन पीछे सरकना शुरू हुआ, तभी अगर कुछ लोग वाहन से उतर जाते तो शायद हादसा नहीं होता. उस वक्त गाड़ी में 15 लोग सवार थे. पत्थर पार करते ही गाड़ी को झटका लगा. और उसके पीछे आने की रफ्तार तेज हो गई. इस दौरान गाड़ी बेकाबू होकर खाई में गिर गई. नीचे मंजर दिल दहला देने वाला था. वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली के जोशीमठ तहसील अन्तर्गत उर्गम पला जखोला मार्ग पर वाहन दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी चमोली से फोन पर बात कर तेजी से राहत व बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिये. मुख्यमंत्री ने दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच और मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रूपये की सहायता राशि देने के निर्देश दिये. साथ ही दुर्घटना में घायलों के निशुल्क उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये.

यह भी पढ़ें -  खटीमा से CM धामी को मिली हार का ग्रामीणों ने किया प्रायश्चित, शारदा नहर में ली सांकेतिक जल समाधि
Back to top button