हल्द्वानी के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में प्रेम कहानी का एक अजब गजब मामला सामने आया है. यहां 32 साल की एक महिला को 22 साल के युवक से प्यार हो गया. अपने से कम उम्र के युवक से प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दो बच्चों की मां युवक से शादी करने के लिए प्रेमी सुनील का हाथ पकड़ थाने ले आई और शादी करने की जिद में अड़ गई. उनका प्यार इतना परवान चढ़ गया कि दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें तक खा लीं.
इस दौरान महिला का पति और मायके वालों ने महिला को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन महिला युवक के साथ रहने की बात करती रही वहीँ इस मामले में लालकुआं कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने विवाहिता के पति और प्रेमी दोनों का शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया है. जबकि, विवाहिता को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है. अब एसडीएम कोर्ट में ही तीनों की सुनवाई होगी और एसडीएम का निर्णय ही सर्वमान्य माना जाएगा.