उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में इंसानियत और बाप बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक किच्छा में रिश्ते को तार तार करते हुए सौतेले पिता ने 12 वर्षीय पुत्री के साथ दुष्कर्म किया. आरोप है कि किसी को इस बारे में बताने पर उसने उसे जान से मारने की धमकी भी दी. गुमसुम रहने पर मां ने उससे कारण पूछा तो उसने आपबीती बताई. कोतवाली पुलिस के अनुसार, क्षेत्र के एक गांव की महिला ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह मूलरूप से यूपी के पीलीभीत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है. वह अपने दूसरे पति के साथ क्षेत्र के एक गांव में रहती है. उसकी 12 साल की बेटी है. उसके दूसरे पति ने उसकी नाबालिग बेटी से कई बार दुष्कर्म किया और विरोध करने और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. सीओ ओमप्रकाश का कहना है कि मामले में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
Related Articles
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण से दीप्ति रावत भारद्वाज की मुलाकात, SHG महिलाओं के सशक्तिकरण पर हुई विस्तृत चर्चा
6 days ago
CM धामी ने अधिकारियों संग वर्चुअल समीक्षा, विकास कार्यों व शिकायत निस्तारण पर दिए निर्देश
6 days ago














