उत्तराखंड

उत्तराखंड की पल्लवी पंत 23 साल की उम्र में बनी RBI अधिकारी, आप भी दें बधाई

चंपावत जिले के पंचेश्वर गांव निवासी पल्ल्वी ने आरबीआई की ग्रेड बी परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है. पूरे भारत से आरबीआई के ग्रेड बी ऑफिसर के लिए केवल 34 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है.

उत्तराखंड के चंपावत जिले  की पल्लवी पंत ने  कड़ी मेहनत कर छोटी उम्र में आरबीआई में अधिकारी बन गई है. मिली जानकारी के अनुसार नेपाल से लगे हुए सीमांत क्षेत्र चंपावत जिले के पंचेश्वर गांव निवासी पल्ल्वी ने आरबीआई की ग्रेड बी परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है. पूरे भारत से आरबीआई के ग्रेड बी ऑफिसर के लिए केवल 34 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. जिसमें पल्लवी भी शामिल है. उन्होंने केवल 23 साल की उम्र में यह उपलब्धि अपने नाम की है. पल्लवी की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने देहरादून से इंटर किया है. 

जिसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में स्नातक और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से पीजी करने वाली पल्लवी संघ लोक सेवा आयोग की आईएएस परीक्षा के पहले दो प्रयासों में साक्षात्कार भी दिए हैं. उनके पिता परम पंत आपात सेवा 108 की एंबुलेंस के पिथौरागढ़ जिला प्रभारी रह चुके हैं और अब एक प्राइवेट नौकरी करते हैं, और माता कॉस्मेटिक और चूड़ी की दुकान चलाती है. बताया जा रहा है, कि उनके अफसर बनने से आरबीआई में सुदूर पंचेश्वर क्षेत्र से लेकर सीमांत के दोनों जिलों चंपावत और पिथौरागढ़ का नाम रोशन हुआ है.उनकी यह उपलब्धि इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि रिजल्ट को देखा जाए तो एक राज्य से एक ही व्यक्ति का चयन इस अधिकारी पद के लिए हुआ है.

यह भी पढ़ें -  Chintal Shivir Surajkund: साईबर विषयों पर उत्तराखंड ने किया प्रस्तुतीकरण, डीजीपी ने दिए अहम सुझाव
Back to top button