इस वक्त की बड़ी खबर उत्तराखड से सामने आ रही जहाँ मुख्यमंत्री धामी ने UKSSSC भर्ती प्रक्रिया में उजागर हुई कमियों पर कड़ा रुख अपनाते हुए राज्य में गड़बड़ी वाली सभी भर्तियां रद्द करने का फैसला किया है. ये सभी भर्तियां नये सिरे से होंगी. इसके साथ ही गड़बड़ी के मामलों में पकड़े गए सभी आरोपियों को नौकरी से भी बर्खास्त किया जाएगा. सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि चयन प्रक्रिया को नए सिरे से शुरू किया जाए. साथ ही यूकेएसएससी के सुचारू संचालन के लिए जल्द ही एक अध्यक्ष की नियुक्ति की जानी चाहिए. इसके साथ ही पुलिस जांच में तेजी लाई जाए. दोषियों की जल्द से जल्द पहचान कर गिरफ्तारी की जाए और उनकी अवैध संपत्ति को जब्त किया जाए. सीएम ने आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं.
Related Articles
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण से दीप्ति रावत भारद्वाज की मुलाकात, SHG महिलाओं के सशक्तिकरण पर हुई विस्तृत चर्चा
5 days ago
CM धामी ने अधिकारियों संग वर्चुअल समीक्षा, विकास कार्यों व शिकायत निस्तारण पर दिए निर्देश
5 days ago














