उत्तराखंड

रुद्रप्रयाग में 24 वर्षीय सपना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, 2 महीने पहले हुई थी शादी

2 महीने पहले ही हाथों में मेहंदी लगाकर ससुराल आई विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है.

रुदप्रयाग जिले से दुखद मामला सामने आया है. 2 महीने पहले ही हाथों में मेहंदी लगाकर ससुराल आई विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक ऊखीमठ ब्लाक के सिंगोली गुप्तकाशी की सपना का विवाह 14 अप्रैल को नारायणकोटी के अनिल लाल के साथ हुआ था. शादी के मात्र दो महीने ही गुजरे कि शनिवार को सपना देवी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई.बताया जा रहा है कि मृतका का शव उसके कमरे में रस्सी से झूलता हुआ मिला.

वहीँ सपना की संदिग्ध मौत पर कई सवाल उठने लगे हैं. मृतका के मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाते हुए सपना के पति पर उसका गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है उनका आरोप है कि शुक्रवार को उनकी अपनी बेटी से बात हुई थी, वह काफी खुश थी. वह, आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकती, उसके पति ने ही कुछ साजिश रची है. इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा जबकि मामले की जांच में जुट गई है. इधर, थाना प्रभारी अजय जाटव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिर्पोट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें -  खुशखबरी: अयोध्या में बनेगा उत्तराखंड भवन, 35 करोड़ की धनराशि जारी
Back to top button