दिल्ली के महरौली में श्रद्धा मर्डर केस का मामला पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. आफताब अमीन पूनावाला नाम के शख्स के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली श्रद्धा का अपने ही बॉयफ्रेंड के हाथों किए गए कत्ल ने पूरे देश को सन्न कर दिया है. वहीं अभी बहुचर्चित श्रद्धा वालकर हत्याकांड की आग शांत नहीं हुई थी कि एक और दर्दनाक मामला सामने आ गया. ऊधमसिंह नगर के गदरपुर के एक युवक ने लिव इन रिलेशनशिप में रह रही युवती के दोनों हाथ काट दिए. इलाज के दौरान युवती की मृत्यु हो गई. यह खबर इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. हालांकि इसकी पुष्टि ग्राम प्रधान ने भी की है. गदरपुर का ग्राम महतोष निवासी एक युवक केरल की कोच्चि में ब्यूटी पार्लर पर करीब छह साल से काम कर रहा था. इसी दौरान उसकी मुलाकात एक युवती से हुई.
बातचीत की शुरुआत हुई तो दोनों में प्यार का रंग चढ़ने लगा. प्यार इस कदर बढ़ा कि दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने को राजी हो गए और रहने भी लगे. किसी बात को लेकर तीन दिसंबर को आपस में विवाद हो गया. युवक ने युवती के दोनों हाथ पाटल से काट दिए. जिससे आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी थी. सोमवार की सुबह युवक के परिजनों को भी घटना की जानकारी हुई. परिजनों का कहना था कि युवक 23 नवंबर को अपनी बहन की शादी में आया था. तीन दिन रुकने के बाद वह चला गया था. उसके बाद से परिजनों का उससे कोई संपर्क नहीं हुआ. युवक के परिजनों ने ज्यादा जानकारी न होने की बात कही है. एसपी सिटी मनोज कत्याल का कहना है, कि आरोपी के घर के बाहर निगरानी बढ़ा दी गई है. यदि वह क्षेत्र में आएगा तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.