उत्तराखंड

केदारनाथ धाम में अब सुपर फास्ट इंटरनेट सेवा का लाभ ले सकेंगे श्रद्धालु, स्थापित होगा 250 एमबीपीएस का इंटरनेट स्टेशन

केदारनाथ धाम में 250 एमबीपीएस का स्टेशन स्थापित किया जा रहा है.इस सुविधा से केदारपुरी में सुपर फास्ट इंटरनेट सेवा का श्रद्धालु लाभ ले सकेंगे.

केदारनाथ यात्रा के प्रमुख पड़ाव फाटा समेत विभिन्न पड़ाव स्थलों पर मोबाइल नेटवर्क सेवा बाधित होने से व्यापारियों के साथ ही स्थानीय और यात्रा सीजन में यात्रियों को भी नेटवर्क की समस्या से जूझना पड़ता है लेकिन अब केदारनाथ में जल्द ही इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या खत्म हो जाएगी.आपको बता दें की केदारनाथ धाम में 250 एमबीपीएस का स्टेशन स्थापित किया जा रहा है.इस सुविधा से केदारपुरी में सुपर फास्ट इंटरनेट सेवा का श्रद्धालु लाभ ले सकेंगे.साथ ही सचिवालय से पीएमओ तक बिना किसी बाधा वीडियो कांफ्रेंसिंग हो सकेगी.पैदल मार्ग पर भी निजी कंपनी के सहयोग से छोटे-छोटे मोबाइल टावर लगाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में इस वरिष्ठ IFS अधिकारी को पद से हटाया, कर्मचारी से अभद्रता का आरोप

सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी के निदेशक आईपीएस अमित सिन्हा की अनुमति के बाद इस व्यवस्था के लिए निजी कंपनी के साथ अनुबंध किया गया है.इस सुविधा से केदारनाथ में 24 घंटे सुपर फास्ट इंटरनेट सेवा उपलब्ध रहेगी.उत्तराखंड स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क के माध्यम से केदारनाथ में 250 एमबीपीएस क्षमता का इंटरनेट स्टेशन स्थापित किया जाएगा.जिससे  केदारनाथ में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कैमरा भी बेहतर तरीके से काम करेंगे, और यात्रियों की सही संख्या मिलती रहेगी.स्वान के परियोजना निदेशक संजीव शर्मा ने बताया कि इसके लिए जरूरी औपचारिकताएं समय से पूरी की जा रही हैं.

Back to top button