देहरादून के प्रेमनगर में एक बेटे ने मां की हत्या कर दी. चंद्रा देवी अपने बेटे और पति के साथ प्रेमनगर स्पेशल विंग में थीं. हत्याकांड के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैली है. शुक्रवार देर रात बेटे अजय से चंद्रा देवी की बहस हुई थी. बहस के बीच बेटे अजय ने मां की गला दबाकर कर दी हत्या. इसके बाद सुबह अपने बड़े भाई को सूचना दी कि मां ने सुसाइड कर लिया है. बेटे को विश्वास नहीं हुआ. उसने पिता को बताया. पिता के सूचना पर पुलिस ने आरोपी अजय को गिरफतार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि अजय को अल्सर की बीमारी थी. उसने इंटरनेट पर देखा की अल्सर स्लो पॉयजन से होता है. रात को उसने मां से बहस शुरू कर दी और फिर हत्या कर डाली.
Related Articles
हरिद्वार अर्ध-कुंभ 2027: जूना अखाड़ा की तैयारी बैठक में बवाल, दो महामंडलेश्वरों को किया बाहर
2 weeks ago
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण से दीप्ति रावत भारद्वाज की मुलाकात, SHG महिलाओं के सशक्तिकरण पर हुई विस्तृत चर्चा
4 weeks ago














