उत्तराखंड

वरिष्ठ नेता दिवाकर भट्ट का निधन — उत्तराखंड क्रांति दल में शोक की लहर

देहरादून — उत्तराखंड के वरिष्ठ राजनीतिक नेता और उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) के दिग्गज कार्यकर्ता दिवाकर भट्ट का आज निधन हो गया है। पार्टी एवं राज्य के तमाम हिस्सों में इस खबर के फैलते ही शोक की लहर दौड़ गई। दिवंगत दिवाकर भट्ट के बेटे ललित भट्ट ने उनके देहांत की पुष्टि की है. जानकारी के अनुसार, दिवाकर भट्ट की तबीयत लंबे समय से खराब चल रही थी. हालत बिगड़ने पर उन्हें देहरादून ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों ने इलाज के लिए असमर्थता जताई. परिजनों के अनुसार डॉक्टरों द्वारा मना किए जाने के बाद लगभग तीन घंटे पहले ही उन्हें देहरादून से हरिद्वार लाया गया था. लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ और उन्होंने अंतिम सांस ली.

यह भी पढ़ें -  प्रदेश के इन जिलों में 16 अगस्त तक भारी बारिश का रेड अलर्ट, भूस्खलन-वज्रपात की चेतावनी

भट्ट ने कई दशकों तक राज्य आंदोलन, राजनीति एवं सामाजिक कार्य में सक्रिय भूमिका निभाई। UKD के कई हिस्सों में उन्होंने नेतृत्व किया तथा राज्य के गठन और उसके बाद विकास के मुद्दों पर आवाज उठाई।

उनके निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं ने संवेदना व्यक्त की है। कहा गया है कि उनके निधन से राज्य की राजनीतिक व सामाजिक पटल पर एक युग समाप्त हुआ है।

Back to top button