पर्यटन सीजन को देखते हुए डीआईजी/एसएसपी जन्मजेय खंडूड़ी ने नगरपालिका सभागार में होटल एसोसिएशन, टैक्सी एसोसिएशन के पदाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें यातायात व्यवस्था पर लोगों के सुझाव लेने के साथ ही सीजन में पुलिस की यातायात व्यवस्था पर चर्चा की गई. पर्यटन सीजन को देखते हुए मसूरी में पर्यटकों की संख्या बढ़ने की संभावना है, इसके तहत एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने बाहर से आने वाली पर्यटकों की बसों के सीधे मसूरी शहर में प्रवेश पर रोक लगा दी है. ये बसें अब किंक्रेग तक ही आ सकेंगी. इसके आगे पर्यटकों को स्थानीय वाहनों से आना होगा. इनका किराया 50 रुपये होगा. बता दें की सीजन के दौरान पर्यटकों के वाहन लाल टिब्बा और चार दुकान नहीं जा सकेंगे. पर्यटकों को वहां तक पहुंचाने के लिए पंजीकृत टैक्सी वाहनों को लगाया जाएगा.
साथ ही एसएसपी ने कहा कि माल रोड शाम पांच बजे से रात दस बजे तक जीरो जोन रहेगा. इस दौरान कोई भी वाहन नहीं चलेंगे. बेवजह रिक्शा भी नहीं चलेंगे. उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि कैमल बैक रोड के स्थानीय लोगों की शिकायत पर वहां निगरानी के लिए स्पेशल पिकेट लगाई जाएगी. सादी वर्दी में पुलिस तैनात रहेंगे. कोई गड़बड़ी करते या नशे की हालत में मिला तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं कोरोना संक्रमण को देखते हुए मसूरी में मास्क भी अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसा न करने वाले को जुर्माना भरना होगा. एसडीएम नरेश चंद्र दुर्गापाल ने कचहरी में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चर्चा की. एसडीएम ने कहा कि मसूरी में बढ़ी संख्या में बाहर से पर्यटक आते हैं. लिहाजा कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यहां निगरानी बढ़ाने की जरूरत है. शहर में कोरोना की सैंपलिंग बढ़ाई जा रही है.