उत्तराखंड

पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा-चलती कार के ऊपर गिरी चट्टान…पति पत्नी की मौके पर मौत

कर्णप्रयाग- ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर बगोली के पास चलती कार के ऊपर चट्टान गिर गई . इस घटना में कार पति-पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाके में ट्रैवल करना इन दिनों खतरे को आमंत्रण देने जैसा है. वहीं प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं चिंता का सबब बनी हुई हैं आज फिर एक दर्दनाक हादसे की खबर चमोली से सामने आ रही है जहाँ कर्णप्रयाग- ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर बगोली के पास चलती कार के ऊपर चट्टान गिर गई . इस घटना में कार पति-पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक वाहन संख्या UK 11-6123 जोकि देहरादून से थराली कुलसारी की ओर जा रही थी कि अचानक चट्टान कार के ऊपर गिरी गई घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुँच कर रेस्क्यू अभियान चलाया जानकारी के मुताबिक इस घटना में पति बलबीर सिंह पुत्र पुष्कर सिंह निवासी मेटा कुलसारी (45) पत्नी सावित्री देवी पत्नी बलवीर सिंह निवासी उपरोक्त उम्र (40) की मौत हो गई है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: आईपीएस को राजाजी पार्क में रात में जाने से रोका तो वनकर्मी हो गए सस्पेंड, वायरल हो रहा वीडियो
Back to top button